कुदरती निखार के लिए तरबूज का ऐसे करें इस्तेमाल

By -Priyambada Yadav

अगर आप समय से पहले चेहरे पर आने वाली फाइन लाइन और झुर्रियों से बचना चाहते हैं, तो आपको विटामिन-सी और एंटी ऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर तरबूज का सेवन जरुर करना चाहिए

एंटी एजिंग 

Credit Pinterest

तरबूज में मौजूद विटामिन-सी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को हेल्दी और पिंपल को कम करने में सहायक होती है. इसके अलावा तरबूज के रस में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट रखता है

दाग धब्बे 

अगर आप बाजार से मंहगे-मंहगे टोनर नहीं खरीदना चाहते. तो आप तरबूज के रस को भी टोनर के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि तरबूज के रस में मैलिक एसिड मौजूद होते हैं, जो त्वचा की डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है

नेचुरल टोनर

Credit Pinterest

अगर आप फेस को ठंडा रखने के साथ-साथ फेस को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाना चाहते हैं. तो आपको केमिकल से बने फेस मास्क की जगह पर तरबूज से बना नेचुरल फेस मास्क लगाना चाहिए

मास्क 

Credit Pinterest

तरबूज को आप एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और चावल का आटा मिलाकर मॉइस्चराइजर के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

मॉइस्चराइजर

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव