Author-Priyambada Yadav

 दुधारू पशुओं को क्यों साइलेज खिलाएं? यहां जानें

अच्छे दूध उत्पादन के लिए पौष्टिक दाने और चारे के साथ हरा चारा खिलाना बहुत जरूरी होता है. लेकिन,हर मौसम में पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध कराना पशुपालकों के लिए मुश्किल भरा काम होता है

 हरा चारा पशुओं के अंदर पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है, इसलिए हरे चारे की कमी होने पर साइलेज को हरे चारे के विकल्प के रूप में पशुओं को खिलाया जा सकता है 

एक दुधारू पशु जिस का औसत वजन 550 किलोग्राम हो, उसे 25 किलोग्राम की मात्रा में साइलेज चारा खिलाना जा सकता है

 साइलेज में 85 से 90 प्रतिशत हरे चारे के बराबर पोषक तत्व मौजूद होता है. इसलिए अच्छा साइलेज बनाने के लिए आप दाने वाली फसलें जैसे- मक्का, ज्वार, जई, बाजरा आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit Pinterest

हरे चारे को हवा की अनुपस्थिति में गड्ढे के अंदर रखने से चारे में लैक्टिक अम्ल बनता है, जो हरे चारे का पीएच कम करने के साथ-साथ हरे चारे को सुरक्षित रखने में मदद करता है.और इसी सुरक्षित हरे चारे को साइलेज कहा जाता हैं

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव