सावन में न करें ये 5 गलतियां, वरना रुष्ट हो जाएंगे महादेव

By - Lokesh Nirwal

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार सावन के पवित्र दिन 22 जुलाई से शुरू हो रहे हैं

Pic: Credit Pinterest

इस सावन बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. क्योंकि सावन के पहले दिन की शुरूआत सोमवार से हो रही है

Pic: Credit Pinterest

ज्योतिषविदों के अनुसार, सावन के पहले सोमवार के दिन लोगों को ये 5 गलतियां भुलकर भी नहीं करनी चाहिए

Pic: Credit Pinterest

भक्तों को सावन के पहले सोमवार के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी, कुमकु, तुलसी, सिंदूर और शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए

हल्दी-कुमकुम

Pic: Credit Pinterest

सावन के दिन भक्तों को काले रंग के कपड़ों को पहनकर भगवान शिव की पूजा नहीं करनी चाहिए

काले कपड़े

Pic: Credit Pinterest

सावन के पवित्र दिनों में भक्तों को प्याज-लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. खासतौर पर उन लोगों को व उनके परिवार को जो कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं

प्याज-लहसुन

Pic: Credit Pinterest

सावन के दिनों में भक्तों को अंडा, मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए

अंडा और मांस 

Pic: Credit Pinterest

सावन के पवित्र दिनों पर भक्तों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. इन दिनों आपको अपशब्द भी नहीं करने चाहिए

क्रोध

Pic: Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव