कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस

By -Priyambada Yadav

मशरूम की खेती

मशरूम की खेती से आप कम समय में ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि समय के साथ-साथ इसकी मांग होटल, रेस्त्रां के अलावा घरों में भी खूब बढ़ रही है

सूखे फूल का व्यवसाय

अगर आपके पास खाली जगह है, तो आप उस स्थान पर फूलों की खेती कर उन्हें सुखा शिल्प भंडार या फूलों के शौकीन लोगों को बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

जैविक खाद का उत्पादन

आज के दौर में वर्मीकम्पोस्ट और जैविक खाद तैयार करना एक घरेलू व्यवसाय बन गया है. यह व्यवसाय आप कम निवेश में भी शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

Credit Pinterest

पेड़ की खेती

आज के समय में पेड़ों का बिजनेस एक अच्छा और फायदेमंद कृषि व्यवसाय है. लेकिन इसके लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना होता है

Credit Pinterest

उर्वरक वितरण व्यवसाय

गांव के ज्यादातर लोग आज भी खेती-किसानी करके अपना जीवन जी रहे हैं. ऐसे में आप उर्वरक वितरण का व्यवसाय शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं 

Credit Pinterest Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव