Author-Lokesh Nirwal

खाली पेट दौड़ना अच्छा या बुरा?

दौड़ने से शरीर के स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है. कोई खाली पेट दौड़ना पंसद करता है, तो कोई कुछ खाकर रनिंग करते हैं

Pic Credit: Pinterest

ज्यादातार लोग उलझन में रहते हैं कि हमें खाली पेड़ दौड़ना चाहिए या कुछ खाकर रनिंग करनी चाहिए

Pic Credit: Pinterest

अधिकतर एथलीट खाली पेट दौड़ लगाते हैं, क्योंकि इससे शरीर की एनर्जी बढ़ती है और फैट भी काफी तेजी से बर्न होने लगता है

Pic Credit: Pinterest

बढ़ते वजन को कम करने के लिए खाली पेट दौड़ना काफी अच्छा साबित हो सकता है. बिना कुछ खाए रनिंग करने से फैट तेजी से बर्न होता है

Pic Credit: Pinterest

वजन कम 

रोजाना खाली पेट दौड़ने से इंसुलिन संवेदनशीलता में बढ़तरी होती है.रनिंग करके आप टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को भी कम कर सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

डायबिटीज कंट्रोल

यदि आप भी अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं और इसे किसी भी बीमारी के खतरे से बचाना चाहते हैं, तो रोजना 10 से 15 मिनट जरूर दौड़े

Pic Credit: Pinterest

दिल की बीमारियां से राहत

खाली पेट दौड़ने से रात के समय अच्छी नींद आती है, जिससे अगला दिन अच्छा और काफी एक्टिव रहता है

Pic Credit: Pinterest

अच्छी नींद 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव