केमिकल से पके आमों की ऐसे करें पहचान

By -Priyambada Yadav

रंग

मार्केट से आम खरीदते समय आम का रंग देखना ना भूलें. क्योंकि केमिकल से पके हुए आमों पर हरे रंग के धब्बे नजर आते हैं. वहीं डल पर पके आमों पर काले-भूरे रंग के छोटे-छोटे चकत्ते नजर आते हैं 

आकार 

हमेशा मीडियम साइज के आमों को ही खरीदें क्योंकि केमिकल से पके हुए आम का साइज सामान्य आम की तुलना में छोटा होता है और आम में से रस निकलता रहता है

सूंघ कर 

केमिकल से पके हुए आमों को सूंघने पर रसायन या अलग तरह की गंध आती है. वहीं डाल पर पके आमों से खुशबू आती है

Credit Pinterest

पानी

 नेचुरल तरीके से पकाया गया आम पानी में डालने से डूब जाता है, वहीं केमिकल से पकाए गए आम पानी के ऊपर तैरते रहते रहता है

Credit Pinterest

दबाकर करें पहचान 

आम खरीदते समय आम को उंगली से दबाकर देखें. अगर आम किसी जगह से नरम और किसी जगह से कड़क है, तो ऐसे आमों को ना खरीदें

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव