इन 5 टिप्स को अपनाकर जंगली घास से पाएं छुटकारा
Heading 3
Heading 3
Author-Priyambada Yadav
जंगली घास की जड़ों में चुटकी भर नमक डालने पर, ये एक से दो दिन में
सूख जाती है. इसके अलावा ये दुबारा उस जगह पर उगती भी नहीं है
नमक
घास-फूस या जंगली घास पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करने से घास
हमेशा-हमेशा के लिए झुलस कर सूख जाती है
बेकिंग सोडा
उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डालने से घास एक से दो
दिन में सूख जाती है
गरम पानी
बगीचे में उगी घास-फूस को जड़ से हटाने के लिए आप ब्लीच का भी
इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि ब्लीच को घास की जड़ों में डालने से घास सूख जाती है
ब्लीच
शराब को गार्डन में उगी घास पर डालने से घास पूरी तरह से झुलस जाती
है और ये फिर दोबारा उस जगह उगती भी नहीं है
शराब
ये भी पढ़ें
इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी
100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव