आंत में सूजन होना कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं बल्कि एक गंभीर समस्या है
लंबे समय तक आंत में हुए सूजन का इलाज ना कराने से कैंसर के होने का खतरा
बढ़ जाता है
आंत में होने वाले सूजन को मेडिकल भाषा में अल्सरेटिव कोलाइटिस कहते
हैं
आंत में अल्सरेटिव कोलाइटिस हो जाने के बाद घरेलू नुस्खों से निजात नहीं
पाया जा सकता है
घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से अल्सरेटिव कोलाइटिस को बढ़ने से रोकने में
मदद जरुर मिल सकता है
चलिए जानते हैं आंतों में सूजन हो जाने के बाद किन घरेलू नुस्खों से इसे कम
या कंट्रोल किया जा सकता है
अल्सरेटिव कोलाइटिस को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डाइट से
रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट को हटाना होगा
आंतों में सूजन हो जाने के बाद घरेलू उपचार के तौर पर आप ओमेगा-3 फैटी एसिड
से भरपूर फूड्स का सेवन करें
अलसी के तेल का सेवन करने से इंफ्लामेट्री प्रक्रिया को कम करने में
मदद मिलता हैं
प्रोबायोटिक्स आंत में होने वाले सूजन को कम करने के दौरान हानिकारक
बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद करता हैं
अल्सरेटिव कोलाइटिस को कंट्रोल करने में हर्बल-टी भी बहुत फायदेमंद
होता हैं
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ