Author: Lokesh Nirwal

यूपी एग्रो टेक-2024 में रामकरन तिवारी को मिला ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड्स’ 

भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा यू.पी.एग्रो टेक-2024 का आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लावनार में 1 से 3 मार्च, 2024 को किया गया

3 मार्च को यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा प्रगतिशील किसान रामकरन तिवारी को कृषि क्षेत्र में नवोन्मेषी कार्य करने के लिये इनोवेटिव फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया 

इस दौरान प्रगतिशील किसान रामकरन तिवारी को 11000 रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 

मालूम हो कि रामकरन तिवारी को राज्य स्तर पर अभीतक ऐसे कई अवार्ड मिल चुके हैं

वही, रामकरन तिवारी, ग्राम नावली, पोस्ट चितभवन वि0ख0 बसरेहर, जनपद, इटावा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

यह पिछले कई सालों से समृद्धि स्वयं सहायता समूह बनाकर समस्त किसानों द्वारा समय पर्व सब्जियों का उत्पादन एवं आलू बीज उत्पादन कराकर उनकी आय में वृद्धि कर रहे हैं

रामकरन तिवारी साल 2015 से हर साल अपने 30 एकड़ खेत में 3,500 से 4,000 क्विंटल आलू का उत्पादन कर रहे हैं

इनके पास अपना खुद का ब्रांड है जिसका नाम Shivam Seeds Farm है

रामकरन तिवारी अपने फार्म से आलू की दस से अधिक किस्मों का उत्पादन करते हैं,  जिसमें कुफरी लिमा, कुफरी संगम, कुफरी बहार, कुफरी ख्याति, कुफरी सुख्याति, कुफरी नीलकंठ आदि शामिल हैं

Read More