ये हैं मूली की पांच उन्नत किस्में

Author-Priyambada Yadav

इस किस्म की जड़े करीब 30-35 सेंटीमीटर लंबी और मोटी होती है और 50-60 दिन में पककर तैयार हो जाती है. किसान इस किस्म से  प्रति हेक्टेयर 320-350 क्विंटल उपज प्राप्त कर सकते है

 पूसा हिमानी 

  मूली की यह किस्म 45 दिन में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म की मूली की जड़ें लंबी, रंग सफेद होता है. किसान इससे प्रति हेक्टेयर 215 -235 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

 पंजाब पसंद 

 मूली की यह किस्म कम तीखी, मुलायम और बेहद चिकनी होती है. यह उन्नत किस्म 45-55 दिन में पक जाती है. किसान इससे प्रति हेक्टेयर 250-300 क्विंटल तक उपज पा सकते हैं

 जापानी सफेद 

 यह किस्म मध्यम मोटी, कम तीखी और चिकनी होती है. खेत में मूली की यह किस्म 55-60 दिन में पक जाती है. किसान मूली की पूसा रेशमी किस्म से प्रति हेक्टेयर 315-350 क्विंटल पैदावार पा सकते हैं

 पूसा रेशमी 

 मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिपड किस्म का छिलका लाल रंग का होता है. वहीं, इस मूली की जड़ें छोटी होती है. खेत में मूली की यह किस्म 25-30 दिन में पक जाती है

रैपिड रेड व्हाइट टिप्ड 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव