Author-Priyambada Yadav

मूली खाने का सही समय और तरीका क्या है?

हमारे देश में ज्यादातर लोग मूली को खाने के साथ सलाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं. जिसे पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं

Credit Pinterest

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, पकी सब्जियों के साथ मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है 

Credit Pinterest

मूली को हमेशा लंच और डिनर के बीच के समय में ही खाना चाहिए. क्योंकि इसे आपके शरीर को सभी पोषक तत्व मिलने के साथ पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है

Credit Pinterest

ध्याने दें,मूली को पचने में समय लगता है. इसलिए मूली खाने के बाद चलते फिरते रहें. या मूली खाते समय उसमें काला नमक मिलाकर खाएं

Credit Pinterest

अच्छे स्वास्थ्य के लिए कभी भी मूली को अकेले ना खाएं. इसे कच्ची सब्जियों के साथ मिलाकर सलाद की तरह खाएं

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव