ढाई फीट की गाय रोज देती है तीन लीटर दूध

BY- Nitya Dubey 

पुंगनूर गाय

पुंगनूर गाय भारत की विशिष्ट और दुर्लभ नस्ल है, जो मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के पुंगनूर क्षेत्र में पाई जाती है

Image Source: Pinterest 

पुंगनूर गाय की विशेषता

पुंगनूर गायें आमतौर पर सफेद या हल्के भूरे रंग की होती हैं, इनका कद 2 से 3 फिट का होता हैं. इस गाय के दूध में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं

Image Source: Pinterest 

पुंगनूर गाय का इतिहास

इस गाय का इतिहास लगभग 2000 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है

Image Source: Pinterest 

कम संख्या 

पुंगनूर गाय की संख्या कम होने के कारण ये गाय 1 लाख रूपये में बिकती है

Image Source: Pinterest 

पुंगनूर गाय का वजन 

पुंगनूर गाय की संख्या कम होने के कारण ये गाय 1 लाख रूपये में बिकती है

Image Source: Pinterest 

कहां पाई जाती है

यह गाय आंध्र प्रदेश के चित्तुर जिले के पुंगनूर शहर में पाई जाती है और इसी शहर के नाम पर इस गाय का नाम रखा गया है

Image Source: Pinterest 

स्वर्ण युक्त दूध देती है पुंगनूर गाय

पुंगनूर गाय के दूध में आठ फीसदी तक फैट पाया जाता है, जबकि आमतौर पर दूसरी गायों में यह तीन से चार फीसदी होता है

Image Source: Pinterest 

विलुप्त हो रही है पुंगनूर गाय

पुंगनूर गाय की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. कम संख्या में होने के कारण इसकी कीमत लाखों में है.

Image Source: Pinterest 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव