गर्मी में बीमारी से बचाएंगे ये 6 उपाय

By -Priyambada Yadav
Pic Credit-Pinterest

गर्मी के कारण होने वाले हिडाईड्रेशन से निपटने के लिए प्रतिदिन खीरा, तरबूज, खरबूजा, हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन के साथ-साथ कम से कम 12-13 गिलास पानी का रोजाना सेवन जरुर करें

हाइड्रेटेड 

अगर आप प्राकृतिक रूप से खुद को ठंडा रखना चाहते हैं, तो आप अपने घर में एरेका पाम ट्री, फाइकस ट्री, फर्न प्लांट, स्नेक प्लांट और ऐलोवेरा जैसे कुछ इनडोर पौधों को लगाकर इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पा सकते हैं

इनडोर पौधे 

रोजाना बाहर का ऑयली, मसालेदार और अनहाइजीनिक खाना खाते हैं तो बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए हेल्दी और फिट बने रहने के लिए घर का बना कम मसाले और तेल वाला खाना खाएं

 खाना

किसी जरुरी काम से घर से बाहर जाने से पहले एसपीएफ 50 से अधिक वाली सनस्क्रीन लगाना, सिर को स्कार्फ या टोपी से ढकना और हिडाईड्रेशन से बचने के लिए पानी की बोतल ले जाना न भूलें

इन का रखें ध्यान

गर्मी के दिनों में बाहर जाते समय हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने जिसे शरीर ढका रहे और सन टैन से बच पाएं. इसके अलावा जितना हो सके उतना सिंथेटिक, नायलॉन जैसे हैवी फैब्रिक वाले कपड़े पहनने से बचें

सूती कपड़े 

गर्मी में बेहोशी, थकान, कमजोरी, चक्कर आना और हिडाईड्रेशन जैसी होने वाली परेशानीयों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन पर ध्यान ना देने से आप किसी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं

 नजरअंदाज

Pic Credit-Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव