By: Nitya Dubey
image sourse: pintrest
एक मीडियम साइज का गमला लें, जो 10-12 इंच गहरा हो. इसमें अच्छी जल निकासी के छेद होने चाहिए. ताकि अतिरिक्त पानी आसानी से बाहर निकल सके
image sourse: pintrest
बाजार से
बीज खरीदते समय ध्यान रखें कि बीज ताजे और उच्च
गुणवत्ता वाले हों. बीज को तैयार गमले की मिट्टी
में बोने से पहले, मिट्टी को हल्का गीला कर
लें
Image Sourse: Pintrest
काली मिर्च की बेल होती है और इसे बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है. इसके लिए आप गमले में एक लकड़ी की छड़ी या कोई मजबूत सहारा डाल सकते हैं
image sourse: pintrest
गमले को
ऐसी जगह पर रखें जहाँ आंशिक धूप आती हो. काली
मिर्च के पौधे को ज्यादा तेज धूप की जरूरत नहीं
होती, इसलिए इसे हल्की छाया में
रखें
image sourse: pintrest
पौधे को पोषण देने के लिए हर 30-40 दिनों में गमले में थोड़ी वर्मी कंपोस्ट या जैविक खाद डालें. इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहेंगे और यह तेजी से बढ़ेगा
image sourse: pintrest
2-3 सप्ताह
में बीज अंकुरित होने लगते हैं और फिर यह पौधा बेल
का रूप ले लेता है. इसकी पत्तियां फैलने लगती है
और यह गमले में लगाए गए सहारे के साथ ऊपर की ओर
बढ़ता है
image sourse: pintrest
1. ज्यादा पानी देने से
बचें.
2.
मिट्टी में नियमित नमी बनाए
रखें.
3. यदि पौधे पर कीड़े या रोग
दिखें, तो जैविक कीटनाशक का हल्का स्प्रे
करें.