पोल्ट्री
फार्मिंग की शुरूआत करने से पहले आपको मुख्य पशु
चिकित्सा अधिकारी से जमीन निरीक्षण की NOC लेनी होती
है
इसके बाद
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी NOC लेनी होती
है
आपके
पोल्ट्री फार्म से कुआ, नदी, झील, नहर या पानी का
स्टोरेज टैंक लगभग 100 मीटर की दूरी पर होना
चाहिए
नशेनल हाइवे
से भी आपके पोल्ट्री फार्म की दूरी 100 मीटर होनी
चाहिए
स्टेट हाइवे
से आपके पोल्ट्री फार्म की दूरी लगभग 50 मीटर होनी
चाहिए
पोल्ट्री
फार्म सड़क और पखडंडी से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी
पर होना चाहिए
ध्यान रखें
आपके पोल्ट्री फार्म के ऊपर से हाइटेंशन लाइन नहीं जा
रही हों
किसी भी
धार्मिक स्थल और स्कूल से आपके पोल्ट्री फार्म की दूरी
500 मीटर होनी चाहिए
आपको अपने
पोल्ट्री फार्म में बिजली की सही व्यवस्था रखनी
चाहिए
जहां आप
पोल्ट्री फार्म को खोलने का विचार कर रहे हैं, वहां की
जमीन एकदम समतल होनी चाहिए
पोल्ट्री
फार्म की मुख्य दिवार से मुर्गियों के शेड की दूरी
लगभग 10 मीटर तक तो होनी ही चाहिए
आपको
मुर्गियों के शेड की जाली वाली जगह को उत्तर-दक्षिण
दिशा में रखनी चाहिए
आपको अपने
पोल्ट्री फार्म के शेड को जमीन से लगभग आधा मीटर ऊपर
रखना चाहिए
पोल्ट्री
फार्म आपको ऐसी जगह पर नहीं बनाना चाहिए, जहां बाढ़ या
बारिश का अधिक पानी भरता हो