मच्छरों के दुश्मन हैं ये 5 पौधे

By -Priyambada Yadav

गेंदे का पौधा सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं बल्कि मच्छरों को भगाने में भी मददगार होता है. यही वजह है कि घर में गेंदे का पौधा लगाने से घर में मच्छर नहीं आते 

गेंदा 

Credit Pinterest

तुलसी के पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों को भगाने में भी काफी प्रभावी होते हैं. क्योंकि तुलसी के पत्तों में एक तीखी गंध होती है, जो मच्छरों को भगाने में मदद करती है

तुलसी

सिट्रोनेला में मौजूद गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है. ऐसे में अगर आपके पास सिट्रोनेला का पौधा नहीं है तो आप सिट्रोनेला के तेल का उपयोग कर सकते हैं

सिट्रोनेला 

Credit Pinterest

 पुदीने से आने वाली खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है. ऐसे में आप मच्छरों को भगाने के साथ-साथ दूसरे कीड़ों को भगाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

पुदीना 

लेमनग्रास का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में किया जाता है. क्योंकि, इसकी स्ट्रांग खुशबू की वजह से मच्छर आसपास नहीं आते. इसलिए मच्छरों को भगाने के लिए लेमन ग्रास जरुर लगाएं

लेमनग्रास 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव