गेंदे का पौधा सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं
बल्कि मच्छरों को भगाने में भी मददगार होता है. यही वजह है कि घर में गेंदे का पौधा लगाने से घर
में मच्छर नहीं आते
तुलसी के पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के
साथ-साथ मच्छरों को भगाने में भी काफी प्रभावी होते हैं. क्योंकि तुलसी के पत्तों में एक तीखी
गंध होती है, जो मच्छरों को भगाने में मदद करती है
सिट्रोनेला में मौजूद गंध मच्छरों को दूर
भगाने में मदद करती है. ऐसे में अगर आपके पास सिट्रोनेला का पौधा नहीं है तो आप सिट्रोनेला के
तेल का उपयोग कर सकते हैं
पुदीने से आने वाली खुशबू में मच्छरों
को भगाने की क्षमता होती है. ऐसे में आप मच्छरों को भगाने के साथ-साथ दूसरे कीड़ों को भगाने में
इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
लेमनग्रास का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई
दवाओं में किया जाता है. क्योंकि, इसकी स्ट्रांग खुशबू की वजह से मच्छर आसपास नहीं आते. इसलिए
मच्छरों को भगाने के लिए लेमन ग्रास जरुर लगाएं