Author-Priyambada Yadav

इन पौधों से बनते है मंहगे-मंहगे प्लांट बेस्ड मीट

प्लांट बेस्ड मीट यानी पौधों से मिलने वाला मांस आज कल लोगों के बीच काफी ज्यादा मशहूर हो रहा है 

प्लांट बेस्ड मीट फूड पूरी तरह से शाकाहारी होता है, लेकिन इनकी खुशबू, रंग और बनावट पूरी तरह से मांस के जैसी होती है

इस समय प्लांट बेस्ड मीट की मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी तेजी से बढ़ रही है. और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं

 किसान अगर खेती के साथ-साथ कुछ नया करना चाहते हैं. तो वो खेती के साथ-साथ प्लांट बेस्ड मीट का बिजनेस कर करोड़ों कमा सकते हैं

Credit Pinterest

प्लांट बेस्ड मीट को फलियां, दाल, किनोवा, नारियल का तेल, गेहूं के ग्लूटन या सीतान, सोयाबीन, मटर, चुकंदर के रस के अर्क से तैयार किया जाता है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest