धान की इन किस्मों से मिलेगी बंपर उपज

By : Priyambada Yadav

जया धान के पौधे की ऊंचाई 82 सेंटीमीटर तक होती है, और इसके दाने लंबे तथा सफेद होते हैं. यह किस्म मात्र 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है, जिससे आप प्रति हेक्टेयर 50 से 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

जया धान 

धान की इस किस्म के दाने पतले और सुंगधित होते हैं. यह किस्म 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाती है, जो कि  प्रति हेक्टेयर 40 से 45 क्विंटल तक पैदावार देती है

पूसा सुगंध 3 

 बासमती-370 धान के किस्म के पौधे लंबे तथा दाने सफेद होते हैं. जो मात्र 150 दिनों में तैयार हो जाते हैं. इससे प्रति हेक्टेयर 22 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त होती है

बासमती-370 

हाइब्रिड -620 धान की किस्म अच्छी पैदावार देने वाली एक उन्नत किस्म मानी जाती है. जो सिर्फ 125 से 130 दिन में तैयार होने के साथ-साथ प्रति हेक्टेयर 62 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त हो जाती है

हाइब्रिड -620 

धान की इस किस्म के पौधे की ऊंचाई 90 से 95 सेंटीमीटर तक होती है. यह किस्म 125 से 130 दिन में पककर तैयार होती है, जिससे प्रति हेक्टेयर 52 क्विंटल तक पैदावार मिल जाती है

डीआरआर 310 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव