पान की खेती करने वाले किसानों को मिल रहे 50 हजार रुपये

अनुदान 

बदलते समय के साथ किसान अब अपनी परंपरागत खेती छोड़ उद्यानिकी खेती करने लगे हैं. जिस वजह से सरकार अब पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है 

1

आवेदन 

ये योजना पान किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

2

वरीयता 

इस योजना में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला किसानों को वरीयता दी जाती है

3

लाभ 

इस अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान के पास बैंक पास बुक, भू अभिलेख, आधार कार्ड होना जरूरी है

4

Credit Pinterest

बरेजा 

1000 स्क्वायर फीट वाले किसान को 50 हजार 453 रुपए,  750 स्क्वायर फीट वाले किसान को 37 हजार839 रुपए और 500 स्क्वायर फीट वाले किसान को 25 हजार 225 रुपए की अनुदान राशि दी जाती है

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest