बदलते समय के साथ किसान अब अपनी परंपरागत खेती छोड़ उद्यानिकी खेती करने
लगे हैं. जिस वजह से सरकार अब पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दे रही
है
ये योजना पान किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गयी है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
इस योजना में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला किसानों को वरीयता दी
जाती है
इस अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान के पास बैंक पास बुक, भू अभिलेख, आधार
कार्ड होना जरूरी है
1000 स्क्वायर फीट वाले किसान को 50 हजार 453 रुपए, 750 स्क्वायर फीट
वाले किसान को 37 हजार839 रुपए और 500 स्क्वायर फीट वाले किसान को 25 हजार 225 रुपए की अनुदान राशि
दी जाती है