कुछ देशों में हर साल 3 फरवरी को राष्ट्रीय गोल्डन रिट्रीवर दिवस के रुप
में मनाया जाता है
क्योंकि साल 2012 में 3 फरवरी को ही क्रिस्टन शॉयर के डॉग क्विंसी ने अपनी
जान गंवाई थी
जिसके बाद डॉग लवर क्रिस्टन शॉयर ने अपने दिवंगत डॉग क्विंसी को
श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय गोल्डन रिट्रीवर दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2012 में
किया
जिसके बाद से हर साल 3 फरवरी को स्कॉटलैंड में राष्ट्रीय गोल्डन रिट्रीवर
दिवस मनाया जाता है
इस दिन को मानाने का उद्देश्य गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड के कुत्तों के महत्व
के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना होता है
बता दें, गोल्डन रिट्रीवर, अमेरिका में सबसे लोकप्रिय कुत्तों की नस्लों
में से एक है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ