Author- Lokesh Nirwal

Millets में कौन-कौन से अनाज आते हैं?

ज्वार 

इसमें फाइबर, मिनरल, प्रोटीन और विटामिन बी कॉम्पलेक्स जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा ज्वार में काफी मात्रा में पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और आयरन भी होता है. 

बाजरा

बाजरे में सोडियम. प्रोटीन. फाइबर, कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और ये पेट दर्द, गैस, एनीमिया जैसी दिक्कतों को दूर करता है. 

रागी या मडुआ

इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. ये डाबिटीज में फायदेमंद हो सकते हैं. कैल्शियम के अलावा रागी में प्रोटीन पोटैशियम, आयरन, फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

सावां

यह भारत की एक प्राचीन फसल है. इसका चारा पशुओं के लिए काम आता है. इसमें चावल की तुलना में पोषक तत्वों के साथ-साथ प्रोटीन की पाचन योग्यता 40% तक पाई जाती है. 

कंगनी 

इसमें मैग्रीशियम, फाइबर, आयरन, फास्फोरस, कैरोटिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन, मिनिरल्स, पोटेशियम आदि मौजूद होते हैं. 

चीना

चीना कई पोषण तत्वों से भरपूर होता है. इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. 

कोदो

इसके दानों को चावल के रूप में खाया जाता है. इसमें 8.3% प्रोटीन, 1.4% वसा और 65.9% कार्बोहाइड्रेट पाई जाती है. घेघा रोग, रूसी की समस्या, पेट से संबंधित बीमारी व बवासीर में लाभकारी है. 

कुटकी

यह एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों के लिए फायदेमंद माना जाता है. कुटकी बुखार और वजन को कंट्रोल करने के लिए काफी प्रभावी हो सकती है. 

कुद्दू 

कुद्दू में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें आयरन, मैग्रीशियम, फाइबर और प्रोटीन होता है. इसके अलावा, इसमें सभी आवश्यक 8 अमीनो एसिड पाए जाते हैं. 

Read More