तरनाक जीवों के बारे में सोचने पर सबसे पहले शेर, शार्क या जहरीले सांपों आते हैं
इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट में शेर, शार्क या जहरीले सांपों का नाम आता ही नहीं है
इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जानवर उन्हें माना जाता है, उनके पास ना तो तेज पंजे और ना ही नुकीले दांत. ये जानवार बहुत छोटे है और काफी ज्यादा सामान्य भी है
मच्छर से इंसान को मलेरिया, डेंगू बुखार, जिका वायरस और पीले बुखार जैसी बड़ी बीमारियों हो जाती है
सांप के काटने से हर साल कई लोगों मौत होती हैं. किंग कोबरा, इनलैंड टैपन और ब्लैक मामबा जैसी सांप की प्रजातियों का जहर बहुत ज्यादा घातक माना जाता है
कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार माना जाता है, लेकिन कभी-कभी ये वफादार साथी खतरनाक भी हो जाते हैं. कुत्तों की लार से रेबीज होने का सबसे अधिक खतरा रहता है
घोंघे की वजह से हर वर्ष करीब हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. घोंघ की लार में पैरासाइट मौजूद होता है, जो व्यक्ति की त्वचा में काफी आसानी से पहुंच सकता है
किसिंग बग नामक का यह कीड़ा चगास बीमारी फैलाता है, जिससे इंसान का पाचन तंत्र, दिल और नर्वस सिस्टम काफी ज्यादा प्रभावित हो जाता है