Author-Priyambada Yadav

 घर में मनी प्लांट लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

मनी प्लांट का पौधा ना सिर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि वास्तु के अनुसार बेहद शुभ भी माना जाता है

ज्यादातर लोग अपने घर में मनी प्लांट लगा तो लेते हैं परंतु इसके साथ कुछ गलतियां करते रहते हैं

मनी प्लांट से जुड़ी कुछ गलतियां करने से आर्थिक संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कई नियम बताए गए हैं यदि इनका पालन ना किया जाए तो यह पौधा आपके लिए अशुभ भी हो सकता है 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे की पत्तियां कभी भी जमीन को नहीं छुनी चाहिए 

 मनी प्लांट के पत्तों का सफेद होना या मुरझाना बेहद अशुभ माना जाता है

 कभी भी अपने घर में लगे मनीप्लांट को किसी और व्यक्ति को ना दे और ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को इसे छूने दें

घर में लगे मनी प्लांट को जमीन पर फैलने ना दें क्योंकि ऐसा करने से आपका धन फिजुल चीजों में खर्च होता है

मनी प्लांट के पौधे को पश्चिम या उत्तर दिशा में नहीं लगाने चाहिए

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More