इन 5 तरीकों से चेक करें दूध की शुद्धता

By - Priyambada Yadav
Credit Pinterest Credit Pinterest

दूध की एक बूंद को अपनी उंगली के टिप पर रख उसे बहने दें. अगर दूध रुका रहता है या धीरे – धीरे बहता है, तो इसमें पानी की मिलावट कम है. और नहीं रुकता है तो इसमें पानी बहुत ज्यादा है

पहला तरीका 

दूसरा तरीका 

मिलावटी दूध को केवल खराब स्वाद से जाना जा सकता है. इसलिए अगर दूध पीने में अच्छा नहीं लगता है, तो समझ जाइए उसमें कुछ मिलाया गया है 

दूध को उबाल कर खोया बनाते समय अगर खोया के कण मोटे और सख्त हो, तो इसका मतलब है कि दूध में मिलावट है

तीसरा तरीका 

Credit Pinterest

दूध में स्टार्च की मिलावट चेक करने के लिए 5 मिली दूध में दो बड़े चम्मच नमक मिलाएं. अगर दूध नीले रंग का हो जाए तो समझ लीजिए दूध मिलावटी है

चौथा तरीका 

दूध में यूरिया की मिलावट चेक करने के लिए दूध में सोयाबीन का पाउडर मिलाकर लिटमस पेपर को तीस सेकंड के लिए डुबो कर चेक करें. अगर लिटमस पेपर का रंग नीले हो जाए तो समझ जाइए दूध में मिलावट है

पांचवां तरीका 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव