Author- Lokesh Nirwal

भुई नीम के औषधीय गुण हैं बेमिसाल

भुई नीम को नीम के पत्तों के समान ही माना जाता है

स्वाद में यह नीम की तरह कड़वा होता है

इसके पौधे छोटी वार्षिक जड़ी बूटी के समान दिखाई देते हैं

इस पौधे को भारत में कई सर्वरोग निवारिणी के नाम से भी जाना जाता है

इसके पत्तों में 150 से ज्यादा रासायनिक रूप या प्रबंध पाए जाते हैं

इसमें कई तरह के जीवाणुरोधी, एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है

इसके पत्ते का स्टेम और जड़ों का औषधि बनाने में भी उपयोग किया जाता है 

भुई नीम के पत्तों का सेवन करने से व्यक्ति के रक्त शर्करा और रक्तचाप में सुधार होता है

इसके इस्तेमाल से एक्जिमा जैसे त्वचा रोग से भी व्यक्ति को मुक्ति मिलती है

Read More