कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर
फार्मर ऑफ इंडिया में कृषि जगत से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल
Author- Lokesh Nirwal
इस किसान महाकुम्भ का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के
द्वारा किया गया.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस तरह से किसानों को एक मंच पर लाना
काबिले तारीफ है.
उन्होंने कार्यक्रम में आए किसानों से रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक
खेती को अपनाने की अपील की.
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने MFOI 2023 में कई किसानों को मिलेनियर फार्मर
की ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया गया, जो सालाना 10 लाख
रुपये से अधिक की कमाई कर रहे और कृषि में नवाचार को अपना रहे हैं.
MFOI 2023 आवॉर्ड शो के पहले दिन पांच सत्रों का अयोजन किया
गया.
कार्यक्रम के सभी सत्रों में खेती से सबंधित परेशानियों को दूर करने के
लिए कृषि से जुड़ी हस्तियों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया.
अंतिम सत्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी मुख्य अतिथि
के रूप में शामिल हुए.
उन्होंने 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
एम.सी.डोमिनिक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक
एवं प्रधान संपादक ने कहा, "ये अवॉर्ड शो किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया गया
था. हमें खुशी है की हमारी ये पहल सफल रही है."
Read More