गाय-भैंस को गुड़ खिलाने से क्या होता है?

विकास

कम उम्र के गाय-भैंस के बच्चों को कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, मैग्नीशियम, आयरन, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ खिलाने से इनके विकास और वृद्धि में मदद मिलता है

1

दूध उत्पादन 

दुधारू गाय-भैंस को दूध दुहने से पहले गुड़ खिलाने से दूध उत्पादन में मदद मिलती है. क्योंकि गुड़ में मौजूद ग्लुकोज़ और शक्कर गाय के शारीरिक विकास के साथ-साथ दूध बढ़ाने में भी मदद करता है

2

डाइजेशन

गाय-भैंस को चारा खिलाने के बाद गुड़ खिलाने से पशु के पाचन में सुधार होता है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं जानवरों को नहीं होती

3

पानी

गर्मी में जानवरों को पानी की कमी से बचाने के लिए पानी में गुड़ की थोड़ी मात्रा मिलाई जाती है. लेकिन ध्यान दें, गर्मी में गाय-भैंसों को गुड़ ज्यादा नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि यह गर्म होता है 

4

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी में गुड़ रख कर खिलाता है उसकी हर क्षेत्र में उन्नति होती है

5

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest