मकर संक्रांति के दिन सूर्य भगवान की भी पूजा की
जाती है
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान करने से
पुण्य की प्राप्ति होती है
इस दिन खिचड़ी का दान करें. ऐसा करने से घर में
सुख-शांति का वास होता है
मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ का दान करें.
इसे मान-सम्मान और धन में बढ़ोतरी होती है
मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ दान करने से
कुंडली में सूर्य व शानि खराब स्थिति नहीं होती है
शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए
काले तिल को तांबे के पात्र में भरकर दान किया जाता है
मकर संक्रांति पर नए वस्त्रों का दान करें. ऐसा
करने से बीमारी में राहत मिलती है
इस दिन घी का दान करने शरीर स्वस्थय में वृद्धि
होती है
अनाज का दान करने से घर में अन्न की कभी कमी नहीं
होती है
मकर संक्रांति के दिन कंबल का दान करने से ग्रहों
की कृप्या बनी रहती है
चावल, दूध और दही का दान करने से लक्ष्मी मां की
कृपा बनी रहती है
मकर संक्रांति के दिन बर्तनों का दान बेहद शुभ
माना जाता है. ऐसा करने से मान-सम्मान की प्राप्त होती है.