Author-Priyambada Yadav

लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए करें ये उपाय

पिछले साल लम्पी वायरस की वजह से हर राज्य में बड़ी संख्या में जानवरों की मौत हुई थी. और इस साल फिर एक बार लम्पी वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है

लम्पी स्किन वायरस एक वायरल त्वचा रोग है जो खून चूसने वाले कीड़ों, जैसे मक्खियों, मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है

Credit Pinterest

लंपी के शुरुआती लक्षण में पशुओं को बुखार हो जाना या त्वचा पर गांठ पड़ने जैसे लक्षण दिखाई देते है. जिनको सही समय पर पहचान इलाज ना कराने से पशुओं की मौत भी हो जाती है

Credit Pinterest

जानवरों को लंपी वायरस से बचाने के लिए फार्म पर बॉयो सिक्योसरिटी का पालन करने के साथ-साथ फार्म की बाड़बंदी करें. जिससे सड़क पर घूमने वाला कोई भी जानवर फार्म में ना घुस सकें

लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए अपने फार्म के अंदर और बाहर दवा का छिड़काव करवाए साथ ही अपने या किसी बाहरी व्यक्ति को फार्म में जाने से पहले सेनेटाइज जरुर करें

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव