पिछले साल लम्पी वायरस की वजह से हर राज्य में बड़ी संख्या में जानवरों की
मौत हुई थी. और इस साल फिर एक बार लम्पी वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है
लम्पी स्किन वायरस एक वायरल त्वचा रोग है जो खून चूसने वाले कीड़ों, जैसे
मक्खियों, मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है
लंपी के शुरुआती लक्षण में पशुओं को बुखार हो जाना या त्वचा पर गांठ पड़ने
जैसे लक्षण दिखाई देते है. जिनको सही समय पर पहचान इलाज ना कराने से पशुओं की मौत भी हो जाती है
जानवरों को लंपी वायरस से बचाने के लिए फार्म पर बॉयो सिक्योसरिटी का पालन
करने के साथ-साथ फार्म की बाड़बंदी करें. जिससे सड़क पर घूमने वाला कोई भी जानवर फार्म में ना घुस
सकें
लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए अपने फार्म के अंदर और बाहर दवा का
छिड़काव करवाए साथ ही अपने या किसी बाहरी व्यक्ति को फार्म में जाने से पहले सेनेटाइज जरुर करें