भगवान शिव का यह प्रिय फल लू का है दुश्मन

By-Lokesh Nirwal 

लू से बचने के लिए लोगों के द्वारा कई तरह के फलों का सेवन किया जाता है

कुछ फल भगवान शिव को बेहद प्रिय है. यह फल शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है

Pic Credit: Pinterest

भगवान शिव के जिस फल की हम बात कर रहे हैं. वह बेल फल है

Pic Credit: Freepik

बेल गर्मियों में सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. बेल में कई तरह के लाभकारी गुण पाए जाते हैं

Pic Credit: Pinterest

विटामिन

बेल फल में ए, सी, बी1 और बी6 विटामिन की मात्रा भरपूर होती है

1

Pic Credit: iStock

नहीं लगेगी लू

गर्मियों के सीजन में बेल को खाने से लू नहीं लगती है और साथ ही शरीर को गर्मी भी कम लगती है

2

Pic Credit: Pinterest

पेट की गर्मी होगी दूर

बेल को खाने से पेट से संबधित बीमारी और पेट की गर्मी भी दूर होती है

3

Pic Credit: Freepik

वायरस से लड़ने में मदद

गर्मी के सीजन में बेल का जूस पीने से शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद मिलती है

4

Pic Credit: Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव