‘लेमन मैन’ बागवानी से कमाते हैं लाखों!

Author- Lokesh Nirwal

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले आनंद मिश्रा ने शहर में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में 13 साल नौकरी की.

फिर नौकरी छोड़कर किसानी की राह अपानी ली.

एमएनसी की नौकरी छोड़कर बागवानी में हाथ आजमाना शुरू किया, तो लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया.

आनंद मिश्रा बताते हैं कि बचपन से ही बागवानी के प्रति उनका काफी रुझान था.

खेती-किसानी की पूरी जानकारी जुटाई और उन्होंने पाया कि बागवानी में अच्‍छी कमाई हो सकती है.

यूपी में नींबू की खेती कोई नहीं कर रहा था. जिसके बाद उन्होंने थाई प्रजाति के नींबू की बागवानी करने की सोची.

उन्हें नींबू के एक पौध से सालाना 20 से 25 किलो बिना बीज का फल मिलने लगा.

आनंद मिश्रा को बागवानी के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. 

आनंद मिश्रा नींबू की खेती से सालान 10 लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा कमा लेते हैं.

खेती के प्रति उनके इसी जनून के चलते उन्हें आज देश में ‘लेमनमैन’ के नाम से जाना जाता है.

Read More