Leaves For Diabetes

शुगर मरीजों के लिए वरदान हैं इन 5 पौधों की पत्तियां

By -Priyambada Yadav
Protein Rich Food
android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Leaves For Diabetes

नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से बने अर्क का सेवन करने से मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता हैं. क्योंकि नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png

नीम 

Leaves For Diabetes

तुलसी के पत्तों को सुबह चबाकर खाने से बढ़ते बल्ड शुगर लेवल पर काबू पाया जा सकता हैं. क्योंकि तुलसी में मौजूद यूजेनॉल, मिथाइल यूजेनॉल और कैरियोफिलिन जैसे तत्‍व शरीर में इंसुलिन का उत्पादन करने में मदद करते हैं

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png

तुलसी 

Leaves For Diabetes

जामुन के पत्ते शुगर के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. क्योंकि जामुन के पत्तों में मौजूद एंटीहाइपरग्लाइसेमिक, एंटीहाइपरलिपिडेमिक और एंटीऑक्सिडेंट गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं

जामुन 

Credit Pinterest

आप अपने बढ़े हुए शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए मोरिंगा की पत्तियों का सेवन या इसके पाउडर का जूस बनाकर पी सकते हैं. क्योंकि मोरिंगा में मौजूद आइसोथियोसाइनेट मधुमेह को कंट्रोल करने में सहायक होता है

मोरिंगा 

Credit Pinterest

अरबी के पत्ते एस्कुलेंटा फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, पॉलीफेनोल्स से भरे होते हैं, जो ब्लड शुगर को मेंटेन करने के साथ-साथ कम करने में मैजिकल तरीके से काम करते है

अरबी 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव