जानें किस महीने में कौन सी फसल लगाने से होगा मुनाफा

Author-Priyambada Yadav

सही समय पर सही फसलों की बुवाई करने से ज्यादा उत्पादन होता है 

गलत समय पर गलत फसलों की बुवाई करने से फसल उत्पादन में कमी आ जाती है

अगर किसान अपनी आय दोगुनी करना चाहते हैं. तो उन्हें महीनों के हिसाब से फसलों का चुनाव कर बुवाई करनी चाहिए

भारत में मौसम के अनुसार फसलों को रबी, खरीफ और जायद तीन भागों में बांटा गया है

रबी, खरीफ और जायद तीनों फसलों के बुवाई का समय भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है 

खरीफ की फसलों की बुवाई जून-जुलाई में की जाती है 

रबी की फसलों की बुवाई सामान्यत अक्टूबर-नवंबर के महिनों में की जाती हैं

जब खेत खाली पड़े हो और सिंचाई की अच्छी व्यवस्था हो तब जायद के फसलों की खेती की जाती हैं

अगर आप खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको मौसम के अनुसार फसलों की बुवाई करनी चाहिए

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More