पशुओं को ज्वार को चारे के रुप में दो या तीन बारिश से पहले नहीं
खिलाना चाहिए. क्योंकि इससे पशु की मृत्यु भी हो सकती है
ज्वार पशुओं के लिए चारे के रुप में उत्तम एवं पौष्टिक होता है, लेकिन
इसमें पाया जाने वाला धूरिन सायनाइड पशुओं के हानिकारक होता है
ज्वार को काटकर खिलाने का सबसे बेहतरीन समय जब ज्वार में 50 प्रतिशत फूल आ
जाए तब होता है. क्योंकि इस समय में धूरिन ज्वार में कम एक्टिविटी होता है
पशुओं को ज्वार खिलाने से पहले ज्वार को काटकर धूप में सूखाकर खिलाना
चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से ज्वार में हाइड्रोजन साइनाइड की मात्रा कम हो जाती है
ज्वार के सिंगल कट वैराइटी से पशुपालक 200 से 300 क्विंटल वहीं मल्टी कट
वैराइटी से 600 से 900 क्विंटल हरा चारा प्रति हेक्टेयर प्राप्त कर सकते हैं