Author-Priyambada Yadav

ये हरा चारा पशुओं के लिए है जहर

 पशुओं को ज्वार को चारे के रुप में दो या तीन बारिश से पहले नहीं खिलाना चाहिए. क्योंकि इससे पशु की मृत्यु भी हो सकती है

Credit Pinterest

ज्वार पशुओं के लिए चारे के रुप में उत्तम एवं पौष्टिक होता है, लेकिन इसमें पाया जाने वाला धूरिन सायनाइड पशुओं के हानिकारक होता है

ज्वार को काटकर खिलाने का सबसे बेहतरीन समय जब ज्वार में 50 प्रतिशत फूल आ जाए तब होता है. क्योंकि इस समय में धूरिन ज्वार में कम एक्टिविटी होता है

Credit Pinterest

पशुओं को ज्वार खिलाने से पहले ज्वार को काटकर धूप में सूखाकर खिलाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से ज्वार में हाइड्रोजन साइनाइड की मात्रा कम हो जाती है

Credit Pinterest

ज्वार के सिंगल कट वैराइटी से पशुपालक 200 से 300 क्विंटल वहीं मल्टी कट वैराइटी से 600 से 900 क्विंटल हरा चारा प्रति हेक्टेयर प्राप्त कर सकते हैं

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest