इस साल किसानों के बीच करण वैष्णवी गेहूं किस्म की मांग सबसे ज्यादा किया
गया है
करण वैष्णवी किस्म गेंहू को भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल
द्वारा विकसित किया गाया है
करण वैष्णवी किस्म गेहूं को DBW-303 के नाम से भी जाना जाता है
करण वैष्णवी किस्म गेहूं को साल 2021 में ही अधिसूचित किया किया गया
है
करण वैष्णवी किस्म गेहूं को अब तक की सबसे बेहतरीन गेहूं की किस्मों
में से एक बताया जा रहा है
करण वैष्णवी गेंहू की खासियत यह है कि इसे एक हेक्टेयर में करीब 81.2
क्विंटल तक गेहूं की पैदावार हो सकती है
करण वैष्णवी किस्म की फसल करीब 145 दिन में पककर अच्छी और अधिक
पैदावार के साथ तैयार हो जाती हैं
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ