कन्या पूजन पर गिफ्ट करें ये चीजें, देवी मां होंगी प्रसन्न

BY - PRIYAMBADA YADAV

फल

  कन्याओं को भोजन कराने से पहले फल जरूर देना चाहिए. क्योंकि कन्याओं को फल उपहार में देने से आपके अच्छे कर्मों के फल कई गुना बढ़ जाते है

1

मिष्ठान्न

कन्या पूजन में प्रसाद स्वरूप कन्याओं को मिठाई जरूर खिलानी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आप पर गुरु ग्रह मजबूत होता है

2

चावल 

हिन्दु धर्म के में घर से जब बेटियां विदा होती हैं, तब उन्हें चावल उपहार में देते हैं. उसी तरह कन्याओं को भोजन कराने के बाद विदा करने से पहले चावल उपहार स्वरुप देना चाहिए

3

श्रृंगार सामग्री

देवी मां को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन करने से पहले  श्रृंगार की सामग्री देवी मां को चढ़ा देना चाहिए, और कन्या पूजन करने के बाद सारी श्रृंगार की सामग्री को कन्याओं में बांट देना चाहिए

4

Credit Pinterest

लाल वस्त्र

माता रानी को लाल वस्त्र काफी पसंद है. इसलिए कन्या पूजन करने समय सभी कन्याओं को लाल वस्त्र उपहार स्वरूप देने चाहिए

5

Credit Pinterest

सिक्के

कन्याओं को भोजन कराने के बाद विदा करते समय उन्हें दक्षिणा स्वरूप में अपनी सामर्थ्य के अनुसार 11, 21 या फिर 51 रुपये जरूर देने चाहिए

6

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest