कन्याओं को भोजन कराने से पहले फल जरूर देना चाहिए. क्योंकि कन्याओं को फल उपहार में देने से आपके अच्छे कर्मों के फल कई गुना बढ़ जाते है
कन्या पूजन में प्रसाद स्वरूप कन्याओं को मिठाई जरूर खिलानी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आप पर गुरु ग्रह मजबूत होता है
हिन्दु धर्म के में घर से जब बेटियां विदा होती हैं, तब उन्हें चावल उपहार में देते हैं. उसी तरह कन्याओं को भोजन कराने के बाद विदा करने से पहले चावल उपहार स्वरुप देना चाहिए
देवी मां को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन करने से पहले श्रृंगार की सामग्री देवी मां को चढ़ा देना चाहिए, और कन्या पूजन करने के बाद सारी श्रृंगार की सामग्री को कन्याओं में बांट देना चाहिए
माता रानी को लाल वस्त्र काफी पसंद है. इसलिए कन्या पूजन करने समय सभी कन्याओं को लाल वस्त्र उपहार स्वरूप देने चाहिए
कन्याओं को भोजन कराने के बाद विदा करते समय उन्हें दक्षिणा स्वरूप में अपनी सामर्थ्य के अनुसार 11, 21 या फिर 51 रुपये जरूर देने चाहिए