Author-Priyambada Yadav

खाना खाने के बाद चाय पीने वाले हो जाएं सावधान

गरमा-गरम चाय पीना किसे पसंद नहीं होगा

 कुछ लोगों को चाय का इतना शौक होता है कि वे सुबह-शाम चाय पिए बिना रह ही नहीं पाते

कुछ टी लवर्स तो खाने खाने के बाद भी चाय की चुस्कियां लेने से बाज नहीं आते

 क्या आप जानते हैं? खाना खाने के बाद चाय पीना शरीर के लिए नुकसानदायक होता है 

 खाना खाने के बाद चाय पीने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही से काम नहीं कर पाता जिससे गैस-एसिडिटी जैसी समस्याएं होने लगती है

इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी  होने कि वजह से एनीमिया के होने का खतरा बढ़ जाता है

हाई ब्लड प्रेशर पेशेंट को खासकर खाना खाने के बाद चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. 

क्योंकि चाय में मौजूद कैफीन ब्लड प्रेशर बढ़ाने का काम करता है

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More