गर्मियों में कमरे को रखेंगे ठंडा ये 5 पौधे

By Lokesh Nirwal

भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग AC व कूलर का चलाते हैं

आज हम ऐसे पौधे की जानकारी लेकर आए हैं, जो गर्मी के मौसम में कमरे के तापमान को कम रखने में मदद करेंगे

एलोवेरा/Aloe Vera

एलोवेरा का पौधा कमरे में लगाने से तापमान कम रहता है और साथ ही यह पौधा कमरे की हवा को भी स्वच्छ बनाता है

बेबी रबर प्लांट
Baby Rubber Plant

यह पौधा कमरे में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर कमरे को ठंडा बनाए रखने में मदद करता है. यह पौधा कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है

लेमन ग्रास
Lemon Grass

यह पौधा बेहद खुशबूदार होता है. अगर आप इस पौधे को कमरे में लगाते हैं, तो इसे कमरे में मच्छर नहीं आते हैं और हवा भी साफ रहती है

स्नेक प्लांट
Snake Plant

इस पौधे को कमरे में रखने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और साथ ही हवा भी फ्रेश होती है. स्नेक प्लांट तेजी से अपने आस-पास के तापमान को कम करता है

गोल्डन पोथोस
Golden Pothos

यह पौधा कमरे की हवा को ठंडा रखने में काफी मददगार है. गोल्डन पोथेज मनी प्लांट का ही हिस्सा है. यह पौधा अपने आस-पास की हवा से प्रदूषण व धूल को कम करता है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव