अस्थमा मरीजों के लिए रक्षा कवच हैं ये 5 पौधे

स्पाइडर प्लांट

अस्थमा और एलर्जी मरीजों के स्वास्थ्य के लिए स्पाइडर प्लांट एक बेहतरीन विकल्प है. क्योंकि इसमें हवा में मौजूद टॉक्सिन फॉर्मल्डेहाइड को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं

1

Credit Pinterest

एरेका पाम

एरेका पाम होम डेकोर में चार चांद लगाने के साथ-साथ ह्यूमिडिफायर के रूप में भी काम करता है. इसलिए यह अस्थमा मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है

2

Credit Pinterest

बैम्बू पाम

बैम्बू पाम लिविंग रूम को डेकोरेट करने के अलाव यह एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर के रूप में भी काम करता है. जिस वजह से यह अस्थमा और एलर्जी मरीजों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

3

Credit Pinterest

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट में फॉर्मलडिहाइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और बेंजीन जैसे वायुजनित विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने वाले गुण होते हैं. इसलिए अस्थमा और एलर्जी से परेशान लोगो को इसे जरुर लगाना चाहिए

4

Credit Pinterest

पीस लिली

पीस लिली में हवा से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने वाले गुण मौजूद होते हैं. जिस वजह से यह पौधा अस्थमा और एलर्जी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest