पौधों में नहीं लग रहे फूल, तो ट्राई करें ये 5 टिप्स 

By -Priyambada Yadav

फूलों के खिलने के लिए धूप बहुत जरुरी होता है. इसलिए पौधों को हमेशा हरा-भरा और स्वस्थ रखने के साथ-साथ फूल प्राप्त करने के लिए पौधों के जरुरत के हिसाब से धूप जरुर दिखाएं

धूप

Credit Pinterest

अगर पौधे फूल देने से पहले सूखने लगे हैं तो उन्हें फिर से जिंदा करने के लिए सूखी पत्तियों को हटाने के साथ-साथ पौधे में खाद जरुर डालें जिसे पौधा एक बार फिर से हरा भरा हो सके

प्रूनिंग 

Credit Pinterest

पौधों से अच्छी मात्रा में फूल प्राप्त करने के लिए समय-समय पर मिट्टी में फर्टिलाइजर्स के साथ-साथ जर्मी कम्पोस्ट या फिर होममेड वेस्ट कम्पोस्ट जरुर मिलाएं

न्यूट्रिएंट्स

Credit Pinterest

 अगर आपका पौधा समय से पहले सुख गया है या फिर खिल नहीं रहा है. तो सबसे पहले आप पौधे को हरा-भरा करने के लिए कीटनाशक स्प्रे करने के साथ-साथ पौधे को रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय दें

पर्याप्त समय

Credit Pinterest

कई बार पौधे में खाद या पानी डालने में वे गमले से बाहर गिरने लगते हैं. ऐसे में पोधे को पहले के तुलना में किसी बड़े गमले में लगाएं. क्योंकि इस समस्या पर ध्यान ना देगे पर पौधे फूल देना बंद कर देते हैं

अनइन्स्पायर्ड ग्रोथ

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest