दूध असली है या नकली, इन 5 पॉइंट्स में करें पहचान

By -Lokesh Nirwal

दूध हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. लगभग हर एक घर में दूध का इस्तेमाल किया जाता है

Pic Credit-Pinterest

आज के समय में बाजार में कई तरह के दूध आने लगे हैं. जोकि हमारी सेहत के लिए सही नहीं होता है

Pic Credit-Pinterest

बाजार में भी मिलावटी और नकली दूध आ रहे हैं. साथ ही पशुपालक भी गाय-भैंस के दूध में अधिक मात्रा में पानी मिलाकर बेच रहे हैं

Pic Credit-Pinterest

ऐसे में आइए कुछ सरल 5 पॉइंट्स में असली और नकली दूध की पहचान जानते हैं

Pic Credit-Pinterest

असली दूध उबालने के बाद अपना रंग नहीं बदलता है और नकली दूध का रंग उबालने के तुरंत बाद हल्का पीला हो जाता है

Pic Credit-Pinterest

रंग बदलना

असली दूध की पहचान के लिए दूध की कुछ बूंद लकड़ी या फिर पत्थर पर गिराए.अगर दूध आसानी से बह जाए, तो समझ लेना वह दूध सही नहीं है

Pic Credit-Pinterest

पत्थर पर गिराएं दूध

असली दूध का स्वाद हल्का मीठा होता है और नकली दूध पीने में डिटर्जेंट और सोडा जैसा महसूस होता है

Pic Credit-Pinterest

दूध का स्वाद

दूध को कांच की बोतल में डालकर हिलाएं. इस दौरान अगर दूध में झाग बन जाए और वह देर तक रहे, तो यह दूध नकली होता है

Pic Credit-Pinterest

कांच की बोतल

असली दूध की पहचान के लिए उंगली को दूध में डुबोकर बाहर निकाले और रब करें.इस दौरान अगर झाग बन जाएं, तो इस दूध में मिलावट है

Pic Credit-Pinterest

उंगली का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Pic Credit-Pinterest