सर्दियों के मौसम में बकरियों का ऐसे रखें ख्याल
Author- Lokesh Nirwal
सर्दी का समय बकरियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है.
इस समय इनकी सेहत की सुरक्षा करना और ठंड से तनाव को कम करने की जरुरत
होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में बकरियों का कैसे रखें
ख्याल?
सर्दियों के दौरान बकरियों को ठंड से बचाने के लिए एक गर्म आश्रय की जरुरत
होती है. इसके लिए उनके आवास में पुआल व लकड़ी का इस्तेमाल करें.
बकरियों को खाने के लिए हरे चारे के साथ खली और सरसों का तेल दें.
सरसों का तेल बकरियों के शरीर को गर्मी प्रदान करता है.
खली के साथ अल्फा या मिश्रित घास भी बकरियों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर
होती है.
बकरियों के रहने वाले स्थान पर मल-मूत्र व पानी न जमा होने दें.
सर्दी में बकरियों को निमोनिया जैसी बीमारियों से दूर रखने के लिए नियमित
रूप से टिकाकरण कराएं.
Read
More