पेड़-पौधों को लू से बचाने के लिए करें ये 5 घरेलू उपाय

By : Priyambada Yadav

पेड़-पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह या सूर्यास्त के बाद का होता है. क्योंकि दोपहर में पानी डालने पर पानी भाप बनकर उड़ता है, जिसे पौधे झुलस जाते हैं

पानी 

अगर आपके पेड़-पौधों पर सीधे धूप पड़ता है तो उसे शेड कवर या कपड़े से ढक दें, जिसे तेज धूप या लू से पेड़-पौधों को बचाया जा सके

कवर

Credit Pinterest

 पेड़-पौधों को हमेशा हरा भरा रखने के लिए समय-समय पर निराई-गुड़ाई जरुर करें. क्योंकि बगीचे में मौजूद खरपतवार सारा पानी सोख सकते हैं, जिससे पौधे सूखने लगते हैं

 निराई-गुड़ाई

तेज धूप में कभी भई री-पोटिंग ना करें. क्योंकि री-पोटिंग के दौरान पत्तियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. जिस वजह से पौधे सूखने लगते हैं

 री-पोटिंग

पेड़-पौधों में कभी भी तेज धूप में उर्वरक ना डालें. क्योंकि धूप और लू में उर्वरक डालने से पौधे की जड़ें जल सकती हैं या सूख सकती हैं 

उर्वरक 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव