Author-Priyambada Yadav

आम खट्टा है या मीठा ऐसे करें पता

आम खरीदते समय आप हमेशा मीडियम साइज के आमों को ही खरीदें क्योंकि मीडियम साइज के आम केमिकल से नहीं पके होते हैं

मीडियम साइज के आम अन्य आम की तुलना में अधिक मीठे व रसदार होते हैं

आप आम को हल्का सा दबाकर भी आम के पका व मीठा होने का पता लगा सकते हैं.क्योंकि मुलायम आम अंदर से मीठे व पके होते हैं

 आप आम को सूंघकर भी सरलता से इसकी मिठास का पता कर सकते हैं. क्योंकि पके आमों में से तरबूज, अनानास जैसी सुगन्ध आती है

Credit Pinterest

आप आम के रंग से भी आम के मिठास का पता लगा सकते हैं. क्योंकि लाल, हरा व गुलाबी रंग के दिखने वाले आम अंदर से पूरी तरह से पके और मीठे होते है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव