आम खरीदते समय आप हमेशा मीडियम साइज के आमों को ही खरीदें क्योंकि मीडियम
साइज के आम केमिकल से नहीं पके होते हैं
मीडियम साइज के आम अन्य आम की तुलना में अधिक मीठे व रसदार होते हैं
आप आम को हल्का सा दबाकर भी आम के पका व मीठा होने का पता लगा सकते
हैं.क्योंकि मुलायम आम अंदर से मीठे व पके होते हैं
आप आम को सूंघकर भी सरलता से इसकी मिठास का पता कर सकते हैं. क्योंकि
पके आमों में से तरबूज, अनानास जैसी सुगन्ध आती है
आप आम के रंग से भी आम के मिठास का पता लगा सकते हैं. क्योंकि लाल, हरा व
गुलाबी रंग के दिखने वाले आम अंदर से पूरी तरह से पके और मीठे होते है