अंडे के छिलके से बनाएं खाद

Author: Lokesh Nirwal 

अंडे के छिलकों से खाद तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको इन्हें पीसकर इसका पाउडर तैयार करना होगा

छिलकों को धोकर 3 से 5 दिनों तक अच्छी तरह से सुखाएं.  ऐसा करने से छिलके खराब नहीं होते

सूख जाने के बाद इसका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर का इस्तेमाल सीधा घर के गार्डन में किया जा सकता है

अंडे के छिलके से बने पाउडर के एक चम्मच में 750 से 800 मिलीग्राम कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं

इसका इस्तेमाल कम्पोस्ट और गोबर की खाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है

यह खाद बाजार में मिलने वाली केमिकल खाद से सस्ती होती है. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता

अंडे के छिलके से बने पाउडर को मुर्गियों के भोजन में भी शामिल किया जा सकता है ताकि उनकी कैल्शियम की आवश्यकता पूरी हो सके

अगर आप इससे लिक्विड खाद तैयार करना चाहते हैं तो पाउडर को चाय की तरह पानी में उवाल लें

इसके बाद सीधे इसका इस्तेमाल करें. क्योंकि लिक्विड खाद पानी से तैयार होती है. इसलिए ये जल्दी खराब हो जाती है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव