Author: Lokesh Nirwal
खेती के साथ-साथ किसान बड़े स्तर पर मछली पालन भी करते हैं
मछली उत्पादन के लिए उनका चारा बहुत महत्वपूर्ण होता है
अगर आपके पास मछलियों का चारा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप खुद घर पर भी इनका चारा तैयार कर सकते हैं
इसके लिए किसान गाय-भैंस के गोबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
मछलियां गोबर पर भी पल सकती हैं. किसान तालाब में सीधा गोबर डाला सकते हैं
इसके अलावा, बकरी के मल का भी प्रयोग किया जा सकता है
बकरी के मल को चूरन बनाकर तालाब में मिलाएं, जो चारे के रूप में काम करेगा
बकरी का मल पानी में आसानी से घुलता है, जिस वजह से मछलियां इसे आसानी से खा पाती हैं
गोबर में मौजूद तत्व को खाने से भी मछलियां तेजी से बढ़ती हैं