By-Priyambada Yadav
250 ग्राम गेहूं का दलिया, 100 ग्राम गुड़ सर्बत, 50 ग्राम मैथी, एक कच्चा
नारियल, 25-25 ग्राम जीरा व अजवाईन का चूर्ण बनाकर चारा या पानी में मिलाकर 2 महीने तक पशु को
खिलाने से दूध बढ़ जाता है
अगर आप अपने मवेशियों की दूध देने की क्षमता को बढ़ाना चाहते है, तो लोबिया
घास एक अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि इसके सेवन से दूध उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ पशुओं का पाचन भी अच्छा
रहता है
पशुपालक मवेशियों की दूध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 200 से 300
ग्राम सरसों के तेल में 250 ग्राम गेहूं का आटा अच्छे से मिला कर पेड़े बनाकर पशुओं को खिलाना
चाहिए
नमक की कमी के कारण भी कई बार पशुओं में दूध उत्पादन कम हो जाता है.
इसलिए गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए हरे चारे या सूखा चारे के साथ संतुलित मात्रा में नमक जरुर
खाने को दें
गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए आप सरसों की खली भी पशु को खिला सकते हैं.
क्योंकि इसके सेवन से पशुओं का दूध बढ़ने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता भी मजबूत होती है